Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • अगर आपके शरीर पर इस जगह तिल है तो आपको रहेंगी काफी परेशानियां

अगर आपके शरीर पर इस जगह तिल है तो आपको रहेंगी काफी परेशानियां

समुद्रशास्त्र के मुताबिक त‌िल का आपके अंगों पर मौजूद होने का मतलब बताते हुए कई शुभ त‌िलों का उल्लेख क‌िया गया है. इनमें यह 10 स्थान ऐसे हैं जहां त‌िल होने का साफ मतलब है क‌ि आपको धन की कमी कभी नहीं रहेगी.

Advertisement
  • August 10, 2017 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: समुद्रशास्त्र के मुताबिक त‌िल का आपके अंगों पर मौजूद होने का मतलब बताते हुए कई शुभ त‌िलों का उल्लेख क‌िया गया है. इनमें यह 10 स्थान ऐसे हैं जहां त‌िल होने का साफ मतलब है क‌ि आपको धन की कमी कभी नहीं रहेगी. अगर आपके पेट पर तिल है तो ये अशुभ है और अगर आपकी नाभी के पास तिल है तो आपके पास पैसों की कमी नहीं रहेगी.
 
पीठ पर मौजूद त‌िल व्यक्त‌ि के रोमांट‌िक होने के साथ ही धनवान होने का सूचक होता है. ऐसा व्यक्त‌ि खूब कमाता है और खर्चा करता है.
 
पैर के अंगूठे पर त‌िल होने का मतलब है क‌ि आप समाज में प्रत‌िष्ठ‌ित और संपन्‍न व्यक्त‌ि होंगे. ज‌िस व्यक्त‌ि की तर्जनी उंगली पर त‌िल होता है वह धनवान तो होता है लेक‌िन शत्रुओं से भी काफी परेशान रहता है. जिसके दाएं कंधे पर तिल होता है वह काफी मजबूत इरादे वाला इंसान होता है, जिनके होठों पर तिल होता है वो काफी इमोशनल होता है. 
 
अगर आपके कमर पर तिल होता है तो वह परेशानियों से घिरे रहते हैं. ज‌िस व्यक्त‌ि के ठोड़ी पर त‌िल होता है उन्हें कभी धन का अभाव नहीं रहता क्योंक‌ि इनकी आय का साधन हमेशा बना रहता है. अनाम‌िका उंगली के मध्य में त‌िल व्यक्त‌ि को धनवान और यशस्वी बनाता है. सबसे छोटी उंगली यानी कन‌िष्ठ‌का पर त‌िल होने पर व्यक्त‌ि संपत्त‌िशाली तो होता है लेक‌िन जीवन पर परेशानी और अशांत‌ि बनी रहती है.
 
क्या काम में सफलता नहीं मिल रही है ?
गुरुवार के दिन नहाते वक्त एक चुटकी हल्दी डालकर नहाएं. इसके बाद ऊॅं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें. देखिए इसके बाद आपको कितना आराम मिलता है.
 
वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है ?
हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं, ऊॅं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें. बेडरुम में राधा-कृष्ण की एक-दूसरे को देखते हुए की तस्वीर लगाएं. अगर ऐसा करते हुए राधा-कृष्ण झूले पर हों या फिर गार्डन में ये तस्वीर सबसे अच्छी रहेगी. इस तस्वीर को आप घर के साउथ-वेस्ट में लगाएं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement