Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अगर बार-बार पड़ोसी से होता है झगड़ा तो नारियल को खुद पर से 11 बार घुमाएं

फैमिली गुरु: अगर बार-बार पड़ोसी से होता है झगड़ा तो नारियल को खुद पर से 11 बार घुमाएं

आज के समय में ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि जब भी जरुरत होती हैं तो रिश्तेदारो से ज्यादा पड़ोसी काम आते हैं. क्योंकि जरुरत के समय में वो ही आपने सबसे पास होता है. परंतु इसके लिए लिए जरुरी होता हैं कि आपके पड़ोसी अच्छे हो और ये तभी होता हैं.

Advertisement
  • August 8, 2017 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि जब भी जरुरत होती हैं तो रिश्तेदारो से ज्यादा पड़ोसी काम आते हैं. क्योंकि जरुरत के समय में  वो ही आपने सबसे पास होता है. परंतु इसके लिए लिए जरुरी होता हैं कि आपके पड़ोसी अच्छे हो और ये तभी होता हैं.
 
जब आपमें भी अच्छा पड़ोसी बनने के गुण होते हैं. यदि आपके आस पास का माहौल अच्छा होता हैं. तो खुद ही सोचिये आप कितना सहज महसूस करते हैं. इसलिए पड़ोसी चाहे आपके परिवार का हो, या फिर दूसरे राज्य का आपके प्यार से अच्छा पड़ोसी बना जा सकता हैं.
 
कई लोगों की आदत होती हैं कि वो बेवजह लोगों से झगड़ा करते रहते हैं या फिर छोटी मोटी बात को लेकर उसे बड़ा चढ़ा कर बातों को बड़ा देने से भी आप किसी की नजरों में कभी अच्छे नहीं बन सकते हैं.
 
अच्छे पड़ोसी होने के लिए सबसे जरुरी हैं की आपको सबके साथ प्यार से मेल जोल रखना चाहिए, दूसरों की जरुरत के समय उनके काम आना चाहिए, कभी किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, सबके साथ अपनत्व को बढ़ाने के लिए चेहरे पर मुस्कान को बढ़ाना चाहिए.
 

Tags

Advertisement