आज सावन का आखिरी सोमवार है और आज रक्षाबंधन भी है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह सोमवार कई मायनों में खास है. इस सोमवार को कुछ इस तरह से पूजा करके आप इसे खास बना सकते हैं.
नई दिल्ली: आज सावन का आखिरी सोमवार है और आज रक्षाबंधन भी है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह सोमवार कई मायनों में खास है. इस सोमवार को कुछ इस तरह से पूजा करके आप इसे खास बना सकते हैं.
इस बार भगवान शिव का प्रिय माह सावन बेहद खास है. वजह है इस बार विशेष योग का बनना. दरअसल इस बार सावन माह में पांच सोमवार हैं. ये पवित्र माह सोमवार से ही शुरू हुआ है और सोमवार को ही इसका समापन (7 अगस्त) भी होगा. ये खास योग कई वर्षों के बाद ही बनता है.
इस बार सावन माह में तीन सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. पहला सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगा और आखिरी सोमवार के सर्वार्थ सिद्धि योग में खत्म भी होगा. यह सोमवार कई मायनों में खास है. सर्वार्थ सिद्धि योग का वक्त बेहद शुभ होता है. सर्वार्थ सिद्धि योग यानी अपने आप में सिद्ध है.
इस दिन की गई पूजा या हवन-यज्ञ का महत्व काफी अधिक होता है. इस माह में रोटक व्रत भी काफी अहमियत मानी जाती है. श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार (पांच सोमवार होने से रोटक व्रत कहलाते हैं) को भगवान शिव-पार्वती की प्रीति के लिए व्रक रखकर शिवजी की बेलपत्र, दूध, दही, चावल, पुष्प, गंगाजल सहित पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के लिए व्रत और उनकी पूजा करने से उनकी विशेष कृपा होती है. आखिरी सोमवार को रक्षा बंधन रहेगा. इस दिन चंद्रग्रहण का साया भी रहेगा.