नई दिल्ली: रेखाएं सिर्फ मनुष्य के हाथों पर ही नहीं बल्कि मस्तक यानी माथे पर भी होती हैं. माथे की ये रेखाएं विभिन्न ग्रहों से प्रभावित होती हैं. शरीर लक्षण विज्ञान के अनुसार मस्तक की इन रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भूत, भविष्य, वर्तमान व स्वभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. माथे की ये सात रेखाएं आपको सड़क से महल तक देखते देखते पहुंचा देती हैं.
हालांकि यह बात सत्य है कि जीवन और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है और कभी कोई व्यक्ति इसके रहस्य को नहीं जान पाएगा, लेकिन यकीन मानिए आपके माथे की लकीरें यह भी बताती है कि आप किस उम्र तक जीवित रहेंगे. माथे पर बने इन 7 लकीरों में छुपी है आपके किस्मत (Luck) की चाभी. शायरी और गानों में भी माथे की लकीरों का उल्लेख होता रहता है.
मस्तिष्क पर 5 या पांच से अधिक रेखाओं का अर्थ है कि व्यक्ति मध्य आयु का होगा और संभावना है कि वह 66 वर्ष की उम्र तक जीवित रहे. अगर किसी सामान्य व्यक्ति के मस्तिष्क पर तीन रेखाएं होती हैं तो उसकी उम्र कम से कम 75 वर्ष तक होती है. वहीं अगर ये रेखाएं पूरी ना होकर बीच में कट जाती हैं तो ऐसे व्यक्ति को जीवनभर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये सात लकीरे हैं –
1. बुध रेखा, 2. शुक्र रेखा, 3. मंगल रेखा, 4. गुरु रेखा, 5. शनि रेखा, 6. चंद्र रेखा, 7. सूर्य रेखा.
क्या आपका बिजनेस नहीं बढ़ रहा है, कर्जे से परेशान हैं ?
एक लाल कपड़ा लें, उसमें लाल चन्दन, लाल गुलाब, कुमकुम और एक या दो रुपए के 58 सिक्के बांध लें. इसके आप कैश बॉक्स में बांध लें. इसके रखने के बाद कुछ ही दिनों में आपके कर्जे से मुक्ति मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
घर की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही ये है महाउपाय
अगर आपके घर की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है तो आप एक कांच के गिलास में पानी में नमक मिलाकर घर के साउथ वेस्ट में रख दें और उस बल्ब के पीछे लाल रंग का एक और बल्ब लगा दें. जब भी पानी सूख जाए तो गिलास को फिर से साफ करके पानी भर दें. इससे आपके घर में होने वाली परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी.
(वीडियो में देखें पूरा शो)