नई दिल्ली: अक्सर आप अपनी सांवली रंगत को गोरा बनाने की कोशिश करते हैं. हमारे देश में एक बड़ा मार्केट फेयरनेस क्रीम का है (अब तो आदमियों के लिए भी फेयरनेस क्रीम्स आ गई हैं). यहां गोरा बनने के लिए लोग इतने जूनूनी हैं कि वो इसके लिए महंगे से महंगा प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट लेने से नहीं कतराते हैं.
अगर आप सांवले हैं तो कभी ना कभी आपने भी गोरा होने के लिए क्रीम और घरेलू नुस्खे ज़रूर अपनाए होंगे. सांवले रंग को लेकर हम भारतीयों में एक हीन भावना रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांवला रंग किसी वरदान से कम नहीं है. कई रिसर्च में भी ये साबित हो चुका है कि स्किन में पाए जाने मेलनिन (जो स्किन को डार्क बनाता है) में कई गुण होते हैं.
जो आपको गोरे रंग वालों से कहीं ज़्यादा सेहतमंद रखते हैं.अक्सर आपने सांवले रंग के लोगो को गोरा रंग पाने के लिए काफी परेशान होते देखा होगा. शायद आपको ये नहीं पता है कि सांवला रंग एक वरदान है. तो चलिए हम आपको बताते चलें सांवले रंग के क्या है फायदे.
गर्मियों में टैनिंग बढ़ना एक आम समस्या है. लेकिन सांवली स्किन में मेलनिन के चलते सूरज की किरणों का प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ता. इसलिए सांवली रंगत वालों को सनटैन की समस्या कम होती है. मेलनिन त्वचा पर पड़ने वाली सूरज की किरणों के शॉर्ट-टर्म प्रभाव से बचाता है.
सावंली त्वचा वाले को सनबर्न भूल ही जाना चाहिए. गोरे लोगों पर तेज धूप का असर ज्यादा होता है उन्हें बाहर निकलने पर सनबर्न की शिकायत हो जाती है वहीं, सांवली रंग वालों में मेलनिन की मात्रा ज्यादा होने के चलते उन्हें सनबर्न का खतरा कम होता है.