मांगलिक दोष को करना है दूर तो लाल सिंदूर रख कर हनुमान जी का व्रत करें

21 मंगलवारों का नियमित व्रत करने से मंगल दोष समाप्त हो जाता है. मंगलवार का व्रत मंगल भगवान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.

Advertisement
मांगलिक दोष को करना है दूर तो लाल सिंदूर रख कर हनुमान जी का व्रत करें

Admin

  • August 1, 2017 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: 21 मंगलवारों का नियमित व्रत करने से मंगल दोष समाप्त हो जाता है. मंगलवार का व्रत मंगल भगवान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.
 
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भी लोग मंगलवार का व्रत करते हैं.सप्ताह के सातों दिन का संबंध किसी न किसी देवता या ग्रह आदि से है, जिसकी श्रद्धा एवं उपासना में हम व्रत तथा पूजा आदि करते हैं. मंगलवार से जुड़े व्रत एवं उपासना के पीछे भी यही कारण है.
 
मंगलवार का व्रत सर्वसुख, राज सम्मान तथा पुत्र प्राह्रिश्वत के लिए किया जाता है. स्नानादि से निवृत्त होकर लाल फूल, लाल वस्त्र व लाल चंदन से पूजा करके कथा सुनकर दिन में एक बार भोजन करना चाहिए.
 
21 मंगलवारों का नियमित व्रत करने से मंगल दोष समाप्त हो जाता है. मंगलवार का व्रत मंगल भगवान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भी लोग मंगलवार का व्रत करते हैं. उसमें हनुमान चालीसा, सुंदर कांड आदि का पाठ करते हैं.

Tags

Advertisement