Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: चाहिए मनचाहा जीवनसाथी तो रोजाना 5 मीठे पान शिव मंदिर में चढाएं !

फैमिली गुरु: चाहिए मनचाहा जीवनसाथी तो रोजाना 5 मीठे पान शिव मंदिर में चढाएं !

दुनिया में हर व्यक्ति प्यार की डोर से बंधा होता है. जब यह डोर जनम से बांधती है तो समय के थपेड़े इसे ढीला कर सकते हैं, लेकिन तोड़ नहीं सकते. लेकिन जब यह डोर मन से बंधती है तो न ढीली होती है और न ही टूटती है. सच्चे प्यार की तलाश में कभी-कभी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा निकल जाता है, और वो नहीं मिलता है.

Advertisement
  • July 29, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दुनिया में हर व्यक्ति प्यार की डोर से बंधा होता है. जब यह डोर जनम से बांधती है तो समय के थपेड़े इसे ढीला कर सकते हैं, लेकिन तोड़ नहीं सकते. लेकिन जब यह डोर मन से बंधती है तो न ढीली होती है और न ही टूटती है. सच्चे प्यार की तलाश में कभी-कभी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा निकल जाता है, और वो नहीं मिलता है.
 
उम्र बचपन का साथ छोड़कर यौवन का हाथ पकड़ने को बेताब होती है तब मनचाहे प्यार की तलाश सब करते हैं. आप किसी ऐसे का साथ चाहते हैं जो आपके दर्द और मुस्कान को समझ सके. इसके लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.मनचाहा प्यार पाने का टोटका आजमाने का प्रयास भी आप करते हैं. तो आइये देखें ज्योतिष में वो कौन से उपाय हैं जिनको आजमा कर आप मनचाहा जीवनसाथी पा सकते हैं.
 
आपकी ज़िंदगी का सफर बहुत सरल हो जाता है जब आप उसके साथ यह सफर बिताएँ जिसे आप चाहते हैं. प्रेमी को प्रेमिका और पत्नी को पति का प्यार मन से मिले तो कोई गम या परेशानी नहीं होती है. लेकिन हमेशा यह आसान नहीं होता है। कभी वक्त की मजबूरी तो कभी समाज के बंधन यह रिश्ता बनने नहीं देते हैं. ऐसे में अपना मनचाहा जीवनसाथी पाने का मंत्र एक ही है. 
 

Tags

Advertisement