नई दिल्ली: पैसे सबकुछ नहीं होता लेकिन पैसे की हर व्यक्ति की जिंदगी में पैसे की खासा जरूरत होती है. लेकिन बाक-बार पैसे की दिक्कत किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं होता है.आपके घर में पैसा तो बहुत आता है लेकिन संचय नहीं हो पाता अथवा खर्चों का भार इस कदर आप पर पड़ा रहता है की आपको आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ता है तो इसका कारण वास्तुदोष भी हो सकता है.
घर में होने वाली छोटी- छोटी बातें धन के नुकसान का कारण बनती हैं. ऐसे में आपको अपने घर के वास्तुदोष पर एक नजर डालने की आवश्यकता होती है. वहीं अगर आप इन बातों का ध्यान रखें तो वास्तुदोष से बचकर अपने धन का संचय आसानी से कर सकते है.घर में धन के भंडार भरे रहें और संचय भी हो इसके लिए अपनी तिजोरी अथवा धन रखने वाले स्थान का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखें.
घर के नल अथवा टंकी में से पानी टपकता रहता हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए अन्यथा पानी के साथ-साथ घर का पैसा भी बहता जाता है.खर्चों का बोझ इस कदर बढ़ जाता है की कुछ भी संचय नहीं हो पाता. घर में जितने भी बेडरूम हैं उनके दरवाजे के सामने जो दीवार हो उसके बाएं कोने में धातु का कोई भी शोपीस लटकाना शुभ होता है.