नई दिल्ली: हर दुल्हन सुंदर मेहंदी डिजाइन के बिना अधूरी होती है, जब तक दुल्हन के हाथों और पैरों में मेहंदी ना लगे तब तक उसकी सुंदरता नहीं दिखाई देती. हालांकि मेहंदी हर तरह के समारोह या फंग्शन में महत्वपूर्ण अनुष्ठान मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि अगर लड़की की मेहंदी गहरी रची है तो उसे बहुत प्यार करने वाला पति मिलेगा.
शादी के समय आपके हाथो में मेहंदी जिस कोण से लगे उसको छिपा कर रख दें, साथ ही इस बात का ध्यान रहे जो बचा हुआ कोण है यानी जिसमें अभी मेंहदी बाकी है वो भी छिपा कर रख दें. ताकि कोई दूसरा उसको लगा न पाए. यहां तक की जिस कपड़े या कागज से आप अपनी मेहंदी साफ कर रही हैं, उसको भी किसी को न दें, उसको भी शादी तक छिपा कर रखें.
मेहंदी लगते समय अपने लेफ्ट हाथ पर अपने शुक्र पर्वत पर अपने होने वाले पति का नाम लिखें. अगर आपको शादी हो भी चुकी है तो भी मेहंदी लगते समय अपने लेफ्ट हाथ के शुक्र पर्वत पर ही अपने पति का नाम लिखें. इससे पति के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे और आपका शुक्र भी मजबूत रहेगा.
घर की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही ये है महाउपाय
अगर आपके घर की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है तो आप एक कांच के गिलास में पानी में नमक मिलाकर घर के साउथ वेस्ट में रख दें और उस बल्ब के पीछे लाल रंग का एक और बल्ब लगा दें. जब भी पानी सूख जाए तो गिलास को फिर से साफ करके पानी भर दें. इससे आपके घर में होने वाली परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी.
(वीडियो में देखें पूरा शो)