शनि न्याय के देवता माने जाते हैं, न्याय का नाता धर्म के पालन से है और अच्छे-बुरे कर्म न्याय का आधार होते हैं. मान्यता है कि शनि प्रत्येक मनुष्य को उसके पाप-पुण्य और कर्मों के आधार पर ही कृपा करते हैं एवं दण्डित भी.
नई दिल्ली: शनि न्याय के देवता माने जाते हैं, न्याय का नाता धर्म के पालन से है और अच्छे-बुरे कर्म न्याय का आधार होते हैं. मान्यता है कि शनि प्रत्येक मनुष्य को उसके पाप-पुण्य और कर्मों के आधार पर ही कृपा करते हैं एवं दण्डित भी.
शनिवार, मंगलवार को हनुमानजी को चमेली के तेल का दीप जलाएं, दर्शन का लाभ लें. शनि की वस्तुओं का दान ग्रहण नहीं करें. शनिदेव ऐसे देव हैं जिनकी पूजा लोग डर के वजह से करते है. लेकिन शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है.
वे इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि भगवान को खुश करने के लिए उन्हें तेल चढ़ाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि शनि भगवान को तेल क्यों चढ़ाया जाता है. दरअसल इसके पीछे पुराणों में एक कथा मिलती है.