नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार का दिन महालक्ष्मी का दिन माना जाता है. यानी की धन्य-धान्य की देवी का इसलिए देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन पूजा करने का अधिक महत्व है. इस दिन सच्चे मन से माता की पूजा और वृत किया जाता है. सच्चे मन से पूजा करने के बाद घर में मौजूद दरिद्रता बाहर निकल जाती है.
गोमती चक्र के यह 5 चमत्कारी टोटके
गोमती चक्र का नाम हम सबने सुना है. तंत्र शास्त्र से लेकर वास्तु शास्त्र तक सभी ने इसके विशेष फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं, गोमती चक्र के यह 5 चमत्कारी टोटके जो आपके जीवन की दिशा बदल देंगे.
1. किसी बच्चे या व्यक्ति को बार-बार नजर लग जाती है, तो इसके लिए आप किसी निर्जन स्थान पर जाकर तीन गोमती चक्रों को अपने उपर से सात बार उतार कर अपने पीछे फेंक दें और ध्यान रहे पीछे मुड़कर न देंखे.
2. आपको लगातार आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है, तो पहले सोमवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों का हल्दी से तिलक करें और शंकर जी का ध्यान कर पीले कपड़ें में बांधकर पूरे घर में घुमाकर किसी बहते हुए जल में डाल दें.
(वीडियो में देखें पूरा शो)