Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: परिवार में होती है हमेशा कलह तो जरूर करें ये उपाय

फैमिली गुरु: परिवार में होती है हमेशा कलह तो जरूर करें ये उपाय

परिवार में लड़ाई-झगड़े होना आम बात है लेकिन अक्सर घर के अंदर यह सब हो रहा है तो इस पर सोचना बहुत जरूरी है. अक्सर परिवार में किसी न किसी वजह से लड़ाई होती है इसका मतलब समझ जाइए घर के अंदर कुछ गड़बड़ चल रहा है.

Advertisement
  • June 30, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: परिवार में लड़ाई-झगड़े होना आम बात है लेकिन अक्सर घर के अंदर यह सब हो रहा है तो इस पर सोचना बहुत जरूरी है. अक्सर परिवार में किसी न किसी वजह से लड़ाई होती है इसका मतलब समझ जाइए घर के अंदर कुछ गड़बड़ चल रहा है.
 
आपके भी घर में चल रहा है कुछ ऐसा तो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कैसे इससे निजात पाएं. बता दें कि ज़िंदगी की गाड़ी सही ट्रैक पर हो और अपनी सही रफ़्तार से चलती भी रहे, यह तो हर कोई चाहता है.
 
इसके लिए वह व्यक्ति हर संभव प्रयास करता है, उसकी दिनचर्या सही हो, उसके द्वारा किए गए सभी कार्य फलित हों. बस यही उसकी इच्छा रहती है, लेकिन हमेशा ही अपेक्षाओं के आधार पर परिणाम मिलें, ऐसा जरूरी नहीं होता.
 
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में कोई परेशानी ना आए, वातावरण स्वच्छ रहे तो सबसे पहले घर से फालतू का सामान निकालकर बाहर कर दें. कभी जरूरत के काम आने वालीं लेकिन अब बेकार पड़ी कीलें, बिना ताले की चाभियां, जंग लगा हुआ लौह, बरसात की भीगी लकड़ी, कबाड़ के और भी जो रूप होते हैं, पड़े हुए मिल जाते हैं तो इन्हें तुरंत बाहर निकाल दें. इससे जुड़ी और भी कई टिप्स आपको बताएंगी फैमली गुरु जय मदान.
 

Tags

Advertisement