Advertisement

फैमिली गुरु: आपकी उंगलियां बताएंगी शादीशुदा जिंदगी के राज

शादी के समय लड़की देखने का रिवाज काफी पुराना है. वर पक्ष अपनी होने वाली जीवनसाथी के रंग-रूप और कद-काठी देखकर उससे शादी का फैसला कर लेता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वो जीवन संगिनी भाग्‍यशाली भी हो तो इसके लिए उसकी उंगलियां देखकर पता लगाया जा सकता है.

Advertisement
  • June 27, 2017 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शादी के समय लड़की देखने का रिवाज काफी पुराना है. लड़का पक्ष अपनी होने वाली जीवनसाथी के रंग-रूप और कद-काठी देखकर उससे शादी का फैसला कर लेता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वो जीवन संगिनी भाग्‍यशाली भी हो तो इसके लिए उसकी उंगलियां देखकर पता लगाया जा सकता है.
 
तो आइए जानें लड़की की उंगलियों की बनावट में कई ऐसे राज छुपे होते हैं तो जो आपके व्यक्तित्व के बारे में बताते है आपकी उंगलियों की लंबाई से ये पता लगाया जा सकता है कि आपका व्यवहार कैसा है लड़कियों की उंगुलियों की बनावट से भी पता गाया जा सकता है कि उसका भाग्य कैसा होगा.
 
जिस लड़की की उंगली का आकार छोटा होगा. वह बहुत खर्चीली होगी और उसकी लाइफ मुश्किलो भरी होगी. वहीं जिन लड़कियों के हाथों की उंगलियों को आकार लंबा और गोल होता है, वह अपने पति के लिए सौभाग्यशाली होती हैं. दोनों हाथों की उंगलियां आपस में जोड़कर अगर फिर भी उसके बीच जगह खाली दिखाई दे तो उस लड़की का जीवन मध्‍यम सुख देने वाला होगा.
 
लड़कियों की उंगलियों में तीन पोर का होना बहुत शुभ माना जाता है. यह लड़कियां अपने जीवन में खुशी प्राप्‍त करती हैं. जिस लड़की की उंगलियां सीधी और गांठ के बिना हो तो इसका मतलब उसकी शादीशुदा जिंदगी बहुत सुखमयी होने वाली है. अगर लड़की की उंगलियों की शेप पीछे से मोटी और आगे से पतली हो तो उसका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होगा.
 
जिस लड़की के हाथों की उंगलियों में चार पौर हो ऐसी लड़कियां अपने लिए और पति के लिए भाग्यशाली होती हैं. अगर लड़की के हाथों के पीछे बाल होते है तो उसके पति को शादीशुदा जीवन में मुश्किलों को सामना करना पड़ता है.

Tags

Advertisement