Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: कम उम्र में बच्चों को लग जाए शराब की लत तो इन उपायों से छुड़ाएं

फैमिली गुरु: कम उम्र में बच्चों को लग जाए शराब की लत तो इन उपायों से छुड़ाएं

शारीरिक या मानसिक रूप से जब कोई किसी खास चीज पर निर्भर हो जाता है, तो उस स्थिति को अडिक्शन (लत) कहते हैं. किसी भी चीज की अडिक्शन काफी खतरनाक हो सकती है.

Advertisement
  • June 17, 2017 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: शारीरिक या मानसिक रूप से जब कोई किसी खास चीज पर निर्भर हो जाता है, तो उस स्थिति को अडिक्शन (लत) कहते हैं. किसी भी चीज की अडिक्शन काफी खतरनाक हो सकती है.

फैमिली गुरु: टेंशन दूर करना है तो चिंतानाशक गणपति आएंगे आपके काम

जिसमें शराब से लेकर तंबाकू, हेरोइन या दूसरे ड्रग्स सहित जुआ, सेक्स, एक ही काम करने की भूख आदि शामिल है, लेकिन यहां हम शराब की लत पर बात कर रहे हैं.

फैमिली गुरु: आचार्य बालकृष्ण के ये आयुर्वेद टिप्स, थकावट और डिप्रेशन को इस तरह से करें दूर

एक्सपर्ट्स से बात करके शराब की लत से छुटकारा पाने के तरीके बता रहे हैं पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण. शराब की लत एक लाइलाज बीमारी है. यह कई बहाने से शरीर में प्रवेश करती है और धीरे-धीरे जिंदगी को अपनी गिरफ्त में ले लेती है. जब यह हद से बढ़ जाती है तो मुक्ति पाने के लिए शराबी छटपटाने लगता है.

फैमिली गुरु: अगर आपके खिलाफ भी ऑफिस में होती है साजिश तो इस उपाय से बचें

Tags

Advertisement