Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अगर आपके खिलाफ भी ऑफिस में होती है साजिश तो इस उपाय से बचें

फैमिली गुरु: अगर आपके खिलाफ भी ऑफिस में होती है साजिश तो इस उपाय से बचें

ऑफिस में कई बार न चाहते हुए भी आप साजिश का शिकार हो जाते हैं और कभी-कभी ये इतनी बढ़ जाती है कि ये आपके सर का दर्द बन जाती है. ऐसे समय में कई बार लोग अपने अॉफिस से इस्तीफा दे देते हैं या कई बार कई तरह के परेशानी का शिकार हो जाते हैं.

Advertisement
  • June 13, 2017 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: ऑफिस  में कई बार न चाहते हुए भी आप साजिश का शिकार हो जाते हैं और कभी-कभी ये इतनी बढ़ जाती है कि ये आपके सर का दर्द बन जाती है. ऐसे समय में कई बार लोग अपने अॉफिस से इस्तीफा दे देते हैं या कई बार कई तरह के परेशानी का शिकार हो जाते हैं.

कई बार आत्मविश्वास की काफी भारी कमीं की वजह से आप डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में फैमिली गुरु जय मदान के टिप्स आपके काम आएंगे.

इस समस्या से निपटने के लिए अपने ऑफिस की सीट के पीछे पहाड़ों की फ़ोटो को टांगे . फिर आप देखेंगे कि आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी साथ ही, आपके काम में सकारात्मक प्रभाव नज़र आएगा .
 
 
कभी ना कभी आप किसी ना किसी साजिश का शिकार हुए होंगे . कई बार , आपकी पीठ के पीछे ऑफिस या घर में मजाक उड़ाया गया होगा . इसके पीछे कई कारणों में से एक कारण ये भी हो सकता है कि आप दरवाजे की तरफ सिर करके बैठते है . जो कि आपके लिए हानिकारक है . इससे बचने के लिए अपने आगे शीशा लगना शुरु करें .
 

Tags

Advertisement