नई दिल्ली: अमलतास शरीर के लिए तो फायदेमंद होता है साथ ही इसके पूजा करने से कई फायदें होते हैं. एक खास दिन अमलतास की पूजा करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
डायबिटीज को जड़ से खत्म करता है अमलतास के फूल. झारखंड में आमतौर पर पाए जाने वाले अमलतास कई रोगों में आता है काम, आदिवासी-मूलवासी सदियों से इसे दवा के तौर पर करते हैं.गर्मियों में झूमरों की तरह लटके हुए पीले फूलों के गुच्छे देखकर सभी वाह कह उठते हैं.
झारखंड में आम तौर पर हर जगह पाए जाने वाले अमलतास के पेड़ों में इतने फूल आए हैं कि पत्ते नहीं दिख रहे हैं. अप्रैल-मई में अमलतास के पेड़ों पर पीले-पीले फूल आते हैं. बसंत के ये फूल गर्मी तक रहते हैं.
ये फूल सिर्फ देखने में ही सुंदर नहीं होते, इनमें इतने गुण होते हैं कि शरीर के हर रोग में ये काम आते हैं. इसके बीजों का भी औषधि के रूप में प्रयोग होता है.
डायबिटीज के रोगियों को प्रतिदिन अमलतास की फलियों के गूदे का सेवन करना चाहिए. प्रतिदिन सुबह-शाम ३ ग्राम गूदे का सेवन गुनगुने पानी के साथ करने से मधुमेह में सिर्फ आराम ही नहीं मिलता. शुगर लेबल हमेशा मेंटेन रहता है.