नई दिल्ली: हमारे समाज में युवा पीढ़ी को नशे के ओर अग्रसर होते देख किसे दुःख नहीं होता है. दुर्भाग्य से पिछले पांच सालों में यह बुराई बुरी तरह बढती जा रही है. कुछ लोग अपनी मर्जी से नशा करते हैं कुछ शोकिया होते हैं जो बाद में अपने आप को नशे की आग में झोंक देते हैं परन्तु कुछ कुसंगति के कारण इस लत का शिकार हो जाते हैं.
भारतीय ज्योतिष में कहा गया है की जब राहू का जन्म लग्न से कुंडली के 12 वें भाव से या लग्नेश से किसी भी प्रकार का सम्बन्ध स्थापित हो जाता है तो व्यक्ति नशे की ओर अग्रसर हो जाता है.
स्मैक, अफीम, गांजा, भांग, शराब हो या बीडी सिगरेट और तम्बाकू, किसी भी सूरत में नशा केवल भयानक भविष्य है और जिसका परिणाम मृत्यु है. फैमिली गुरु जय मदान बताएंगे कैसे इन उपाय से नशा से मुक्ति पाएं.