नई दिल्ली: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हनुमान जो को इष्ट मानने वाले भक्तों को रोजाना उनकी पूजा-उपासना और पाठ करना चाहिए. अगर किसी कारणवश उन्हें समय नहीं मिलता हो, तो हनुमान जी के एक मंत्र का जाप 11 बार करना चाहिए. यह मंत्र है “ऊं हनुमते नम:”. इस मंत्र के जाप से पाठ नहीं करने की कमी भी पूरी हो जाती है. साथ ही बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.
हनुमान जी का साबर मंत्र एक ऎसा मंत्र है जो भक्त को सीधे उसकी पीड़ा उन तक पहुंचाता है और शीघ्र समाधान होता है. ध्यान रहे कि इस मंत्र का प्रयोग वही लोग करें जो खान-पान की अशुद्धता और अन्य बुराईयों से परे हों. हनुमान जी के शाबर मंत्र के कई प्रकार हैं जो अलग-अलग कार्यो के लिए हैं. इसलिए मंत्र और विधि-विधान किसी जानकार से पूछ कर ही शुरू करें.
कई लोगों को बचपन से भूत-प्रेत और अंधेरे से डर लगता है, ऐसे लोगों के लिए हनुमान जी का एक मंत्र चमत्कारिक बदलाव करता है. हनुमान जी का यह मंत्र है “हं हनुमंते नम:”. इस मंत्र का जाप सोने से पहले किया जाना चाहिए.