नई दिल्ली: बहुत से लोगों को घर पर जानवर पालने का शौक होता है. भारत के शहरों में आप अधिकतर घरों में ‘कुत्ते’ को पालतू जानवर के रूप में देख सकते हैं. यह एक ऐसा जानवर है जो केवल हजारों में ही नहीं, लाखों-करोड़ो के दाम पर भी बिकता है. क्योंकि कुछ शौकिया लोग विदेशों से भी कुत्ता मंगवाकर यहां पालते हैं.
ये जानवर घर में पालना होता है शुभ, बनते हैं घर वालों के लिए ‘लकी’ – बहुत से लोगों को घर पर जानवर पालने का शौक होता है. भारत के शहरों में एस्ट्रोलॉजी की राय में इन जानवरों को घर में रखने से घर वैभव से युक्त रहता है.
दूसरी ओर गांव-कस्बों की बात करें, तो यहां आपको गाय, मुर्गियां, बकरियां, भैंस, आदि पालतू जानवर दिख जाएंगे जिन्हें पालने का सबसे बड़ा कारण रोजी-रोटी कमाना ही है. क्योंकि गांव के लोग गाय के दूध और मुर्गियों के अंडे बेचकर आमदनी कमाते हैं.