नई दिल्ली: मां बगलामुखी यंत्र मुकदमों में सफलता तथा सभी प्रकार की उन्नति के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. कहते हैं इस यंत्र में इतनी क्षमता है कि यह भयंकर तूफान से भी टक्कर लेने में समर्थ है.
सतयुग में एक समय भीषण तूफान उठा. इसके परिणामों से चिंतित हो भगवान विष्णु ने तप करने की ठानी. उन्होंने सौराष्ट्र प्रदेश में हरिद्रा नामक सरोवर के किनारे कठोर तप किया. बगलामुखी यंत्र के कई फायदे हैं . इस यंत्र के कई जप करने से कई तरह की समस्याओं का समाधान आराम से हो जाता है.