नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बात की हैं. ये पांच उपाय जीवन की सभी परेशानी को हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी. जय मदान ने आज के शो में पांच उपाय के बारे में बताया है इन उपाय को करने से पूरा साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
पहला महाउपाय – क्या 2019 में कमाई बरकत को बढ़ाना चाहते हैं. एक थाली पर कुमकुम से ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम: लिखें. लिखने के साथ-साथ रुद्राक्ष या कमल गट्टे की माला से इस मंत्र का जाप भी करते रहें. रात के शुभ मुहुर्त पर यह मंत्र विशेष फल प्रदान करता है. और रोज इस मंत्र का 108 बार यानी एक माला जाप करने से कभी पैसे की कमी नहीं होती वैसे आप अपनी श्रद्धानुसार एक माला से ज्यादा भी इस मंत्र जाप का जाप कर सकते हैं
दूसरा महाउपाय – इस साल को पैसे के मामले में शुभ बनाना चाहते हैं. किसी स्त्री या बच्चे से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें. पूजा में उस एक रुपए को रखें. और बाद में किसी जरुरतमंद को ज्यादा पैसा मिलाकर दान कर दें. आपका पूरा साल पैसे के मामले में शुभ बीतेगा.
तीसरा महाउपाय
साल के पहले शुक्रवार आपसे तीसरे महाउपाय की बात कर लेती हूं. क्या इस साल पैसे की तंगी रहती है. घर में जब भी पूजा करते हैं उस समय तेज सुगंध और इत्र का प्रयोग करें. ऐसी करने से इस दिन लक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त होती है और घर में धन संबंधी कभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती.
चौथा महाउपाय- क्या नौकरी से खुश नही हैं ? महालक्ष्मीजी की पूजा के समय मां को एक इत्र की शीशी चढ़ाएं. उसमें से एक फुलेल लेकर मां को चढ़ाए फिर पूजा के बाद उसी शीशी में से थोड़ा इत्र खुद भी लगा ले इसके बाद रोजाना इसी इत्र में से थोड़ा-सा इत्र लगा कर ऑफिस जाएं तो नौकरी में तरक्की भी मिलेगी और खुश भी रहेंगे. लेकिन फ्रेगनेंस और एलर्जी का ध्यान आपको रखना होगा.
पांचवा महाउपाय- क्या इस साल किसी भी कीमत पर मालामाल बनना चाहते हैं. सुबह जब आप सोकर उठें तो पलंग से उतरने से पहले आपको 108 बार ॐ नमो भगवती पद्म पदमावी ऊँ ह्रीं ऊँ ऊँ पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का जाप करना है. मंत्र जाप पूरा करने के बाद दसों दिशाओं में दस-दस बार फूंक मारें। इस उपाय को पूरी दिल से करने वाले लोगों के जीवन में धन की वर्षा होने लगती है
Family Guru Jai Madaan: शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने और पति को कंट्रोल करने के अचूक उपाय
Family Guru Jai Madaan: सुख समृद्धि और वृद्धि बढ़ाने वाले ये अचूक उपाय महाउपाय
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…