नई दिल्ली: आज हनुमान जयंती के अवसर पर आपको बताएंगे कि कैसे अपने राशि के अनुसार पूजा करके भगवान महावीर को इस प्रकार से खुश करें. पंचांग के अनुसार हनुमान जी का जन्म पुर्णिमा तिथि और हस्त नक्षत्र के संयोग में हुआ था.
इस प्रकार करें राशि के मुताबिक पूजा
मेष राशि: एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर बूंदी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटे.
वृष राशि: रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं.
मिथुन राशि: रामचरितमानस के अरण्य-काण्य का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं.