कर्ज अनेक लोगों के पर्सनल फाइनेंस का हिस्सा होता है. यह एक आवश्यक बुराई नहीं है, मगर इसे नियंत्रण में रखने के लिए इसका बेहतर प्रबंधन करना जरूरी है.
नई दिल्ली: कई बार लोग बैंक लोन की वजह से कई तरह की प्रेशर का सामना करना पड़ता है. इस बैंक लोन की वजह से लोग कई बार सुसाइड भी कर लेते हैं. कर्ज अनेक लोगों के पर्सनल फाइनेंस का हिस्सा होता है. यह एक आवश्यक बुराई नहीं है, मगर इसे नियंत्रण में रखने के लिए इसका बेहतर प्रबंधन करना जरूरी है.
प्रभावी ऋण प्रबंधन के कुछ कदमों में कर्ज को सुव्यवस्थित करना, उसका मूल्यांकन करना, विवेकपूर्ण वित्तीय आदतें अपनाना, कर्ज भुगतान के लिए उचित कदम उठाना तथा वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना शामिल है. हममें से कई लोगों पर किसी न किसी तरह का कर्ज होता है.