नई दिल्ली: एक घर के लिए सबसे जरूरी होता है सुख और शांति, जिस घर में ये दोनों चीज नहीं है वह मकान कभी घर नहीं बन पाता है. इस संसार में सुख और शांति ऐसा वस्तु है जिनको निश्चित ही प्रत्येक मनुष्य प्राप्त करना चाहते है और इस हेतु वह कुछ भी देने के लिए तैयार हो जाता है. परंतु मन की पूर्ण शांति उसे फिर भी प्राप्त नहीं होती है.
यहां पर कुछ अनुभूत सरल उपाय दिए जा रहे है जिनके द्वारा आप आसानी से सुख और शांति के प्राप्त कर सकते है. ये उपाय ऐसे हे जिन्हें आप प्रारम्भ तो करेंगे पर आपका मन इन्हें छोडने का नहीं होग.
रोज प्रातः स्नानादि से निवृत होकर एक ताॅबे के पात्र मे ताजा जल लें. उसमे 7 तुलसी के पत्ते डालकर भगवान् विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के सम्मूख रखें और 11 बार ओम् नमो भगवते वासुदेवाय का मंत्र पढे फिर वह जल पत्ते सहित पुरे परिवार को पीने के लिए देवें.
भगवान् के मंदिर जाते है तो एक निश्चित समय जैसे 8.00 बजे जाना है तेा 8.00 बजे ही मंदिर पहुंचे, कहने का तात्पर्य हे यह कि पुर्णतः समय के पाबंद बन जाए, ईश्वर भी आपकी भक्ति से जल्दी ही प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करेगा. रोज तीन रोटी अलग से रखे, एक गाय के लिए, एक कूत्ते के लिए तथा एक के छोटे-छोटे दानें बनाकर चिडियों को या कौओं को डालें.