Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा से दूर होंगे कष्ट

फैमिली गुरु: नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा से दूर होंगे कष्ट

माता की पूजा के लिए नवरात्र का पांचवा दिन खास है. यह दिन स्कंदमाता का होता है. इनकी पूजा कुश या कंबल के आसन पर बैठ कर पूजा करें.

Advertisement
  • March 31, 2017 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: माता की पूजा के लिए नवरात्र का  पांचवा दिन खास है. यह दिन स्कंदमाता का होता है. इनकी पूजा कुश या कंबल के आसन पर बैठ कर पूजा करें.
 
स्कंदमाता को कमल का फूल जरूर चढ़ाएं. मां को चम्पा का भी फूल चढ़ा सकते हैं इसके साथ ही ऊं देवी स्कन्दमातायै नम: का जाप करें. इस दिन माता को अलसी का भोग और केले का भोग जरूर लगाएं.
 
देवी स्कंदमाता की पूरी पूजा विधि, महामंत्र, बीजमंत्र और कष्ट को दूर करने के उपाय जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’. वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

Tags

Advertisement