नई दिल्ली : नवरात्र का तीसरा दिन माता चंद्रघंटा का होता है. तीसरे दिन की पूजा का विधान थोड़ा अलग होता है. अगर मां को एक खास भोग लगाया जाए तो मां की कृपा बरसती है.
इसके अलावा माता चंद्रघंटा को पूजा के लिए सफेद फूल की माला चढ़ाएं. माता चंद्रघंटा को सफेद फूल बेहद पसंद हैं. देवी के परिवार के देवताओं की पूजा भी करें. नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है.
यूं तो माता दुर्गा का हर रूप निराला है. लेकिन, माता चंद्रघंटा का रूप भक्तों का संकट हरने वाला है. माता का बीजमंत्र और महामंत्र नवरात्र के तीसरे दिन जरूर जपना है. माता चंद्रघंटा को प्रसन्न करने के और उपाय जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू और फैमिली गुरु.’ वीडियो में देखें पूरा शो.