नई दिल्ली: नवरात्र प्रारंभ होने वाला है. इन नवरात्र के दिनों में जितना हो सके उतना लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें क्योंकि लाल रंग माता को बहुत प्यारा है.
इन नवरात्र के दिनों में लाल रंग के आसन पर लाल रंग के फूल और लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें. इसके अलावा सुबह और शाम मां के मंदिर में दिया जरूर जलाएं. संभव हो तो वहीं बैठ कर मां का पाठ भी जरूर करें. नवरात्र में हर दिन मां के आरती का थाल सजाकर रखें. मां को हर दिन फूल माला भी जरूर चढ़ाएं.
नवरात्र के नौ दिन पूरे मन से व्रत रखें. इसके अलावा नवरात्र के दिनों में और क्या-क्या उपाय करने हैं, इसको जानने के लिए वीडियो में देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’.