Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: देवी लक्ष्मी के इस स्वरूप की न करें पूजा, होगा पैसों का नुकसान

फैमिली गुरु: देवी लक्ष्मी के इस स्वरूप की न करें पूजा, होगा पैसों का नुकसान

जीवन में अगर धन आ जाए तो बहुत सी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. इसलिए कुछ ऐसी विशेष बातें जानने जरूरी हैं जिनसे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है.

Advertisement
  • March 24, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जीवन में अगर धन आ जाए तो बहुत सी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. इसलिए कुछ ऐसी विशेष बातें जानने जरूरी हैं जिनसे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. 
 
शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. उल्लू दिन में सोता है और रात को जागता है. इसलिए देवी लक्ष्मी जब सुनसान जगह, अंधेरे और खंडहर जैसे स्थानों पर जाती हैं तो उल्लू की सवारी करती हैं. लक्ष्मी के ऐसे स्वरूप से बचना चाहिए जिसमें वह उल्लू पर सवार हों. माना जाता है कि ऐसे रूप की पूजा न करने से पैसे आने के रास्ते बंद हो जाते हैं. धन रुकता नहीं है.
 
जब देवी लक्ष्मी गरुड़ पर सवार होती हैं, तो भगवान विष्णु के साथ होती हैं. वह आसमान पर ब्रह्मण करती हैं. ऐसे रूप की पूजा करने से घर में पैसे का संकट नहीं होता. देवी लक्ष्मी से जुड़ी और भी कई विशेष बातें जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement