Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : होली पर अपनाएं ये खास उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर

फैमिली गुरु : होली पर अपनाएं ये खास उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर

नई दिल्ली : त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. हर त्योहार का अपना खास महत्व है. इस विशेष त्योहार पर भी कुछ खास उपाय अपनाने से आपके पैसों का कष्ट दूर हो सकता हैं. ये उपाय राशि के हिसाब से अलग-अलग हैं.    वहीं, अगर गरीबी दूर होने का नाम ले रही है. […]

Advertisement
  • March 10, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. हर त्योहार का अपना खास महत्व है. इस विशेष त्योहार पर भी कुछ खास उपाय अपनाने से आपके पैसों का कष्ट दूर हो सकता हैं. ये उपाय राशि के हिसाब से अलग-अलग हैं. 
 
वहीं, अगर गरीबी दूर होने का नाम ले रही है. बहुत ज्यादा परेशानी है तो होली की रात सात कौड़ियां और एक छोटे शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर स्थापित करें. इसके बाद पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ जाएं. अब मूंगे की माला से ‘ॐ गणपतये नम:’ का जाप करें. पांच माला का जाप पूरा होने के बाद आप सामग्री को किसी सुनसान जगह पर गड्ढा खोदकर दबा दें. 
 
इसके अलावा होली के दिन और भी उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों के बारे में इंडिया न्यूज के खास शो ‘सास बूह फैमिली गुरु’ में बता रहीं हैं जय मदान. वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

Tags

Advertisement