नई दिल्ली : धनवान कौन नहीं बनना चाहता लेकिन आसानी से ऐसा हो जाए जरूरी नहीं. इसके लिए मेहनत की जरूरत तो पड़ती ही है लेकिन साथ ही अगर कुछ उपाय भी अपना लें तो काम जल्दी बन सकता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में महालक्ष्मी का स्थायी वास हो तो इसके लिए ये महाउपाय अपना सकते हैं. इसके लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध और घी मिला हैं. इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डालें. थोड़ा ही करें बस मन में श्रद्धा होनी चाहिए. अमावस में करने पर और फल मिलेगा.
वहीं, धनवान बनने का एक और तरीका है. रावण के बारे में आप सभी ने सुना होगा. रावण को हमेशा बुराई के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है लेकिन वो विद्वान ब्राह्मण भी थे. रावण संहिता में धन प्राप्ती के कई उपाय दिए गए हैं. इन उपायों को करने से आपके कष्ट भी दूर होंगे. इंडिया न्यूज के खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’ में जय मदान इन्हीं उपायों के बारे में बता रही हैं. वीडियो में देखें पूरा शो.