Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सूर्य ग्रहण पर इस तरीके से करें पूजा, घर से दूर होगी गरीबी

फैमिली गुरु: सूर्य ग्रहण पर इस तरीके से करें पूजा, घर से दूर होगी गरीबी

इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किस तरह से 26 फरवरी को होने वाले ग्रहण से बचा जाए. अक्सर ऐसी मान्यता रही है कि ग्रहण के वक्त लोगों को कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए. इस खास शो फैमिली गुरु ने बताया कि ग्रहण के वक्त धूप-दीप , कुंकुम और चावल चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं.

Advertisement
  • February 25, 2017 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किस तरह से 26 फरवरी को होने वाले ग्रहण से बचा जाए. अक्सर ऐसी मान्यता रही है कि ग्रहण के वक्त लोगों को कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए. इस खास शो फैमिली गुरु ने बताया कि ग्रहण के वक्त धूप-दीप , कुंकुम और चावल चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं.

इस साल 2017 अंतरिक्ष की कई खगोलीय घटनाओं का गवाह बनेगा. खगोल विज्ञानियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल ग्रहण की चार घटनाएं होंगी. इनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चन्द्र ग्रहण है.

2017 में कब-कब है ग्रहण?
साल 2017 का पहला ग्रहण जो कि एक चन्द्र ग्रहण था 11 फरवरी को ही समाप्त हो चुका है. जबकि 26 फरवरी को साल 2017 का पहला सूर्य ग्रहण होने जा रहा है. इसके बाद आंशिक चन्द्र ग्रहण का योग 7 अगस्त को बना रहा है.
 
इस साल अगस्त में ही एक पूर्ण सूर्य ग्रहण का योग बन रहा है जो कि बेहद खास है, अमेरिका में ये सूर्य ग्रहण Great American Eclipse के नाम से मशहूर हो रहा है. क्योंकि अमेरिकी महाद्वीप से ही इस पूर्ण सूर्य ग्रहण का पूरा नज़ारा देख पाना संभव हो सकेगा. अमेरिका की कई ज्योग्राफिकल साइट्स पर अभी से ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

Tags

Advertisement