Advertisement

फैमिली गुरु: अंगूठा बताता है आपके जीवन से जुड़े कई राज

अगर कोई आपको अंगूठा दिखाए तो उसका मतलब होता है ओके. पर क्या आपको पता है कि आपके अंगूठे में आपका भविष्य छुपा है. जी हां आपके हाथ और पैर के अंगूठों में आपका भविष्य छुपा हुआ है.

Advertisement
  • February 21, 2017 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर कोई आपको अंगूठा दिखाए तो उसका मतलब होता है ओके. पर क्या आपको पता है कि आपके अंगूठे में आपका भविष्य छुपा है. जी हां आपके हाथ और पैर के अंगूठों में आपका भविष्य छुपा हुआ है.
 
 
अगर बहुत म्हणत करने के बाद भी आपके काम नहीं बन रहे है तो गुरु-पुशी योग में चंद्रमा के दिन हरे रंग की थैली में गणेश जी के चित्र के आगे संकटनाशक गणेश  स्त्रोत के 11पाठ करें इसके बाद इस थैली में सात मूंग की दाल के दाने, 10 ग्राम साबुत धनिया, एक पंचमुखी रुद्राक्ष, एक चांदी का सिक्का, दो हल्दी की गांठे डाले और बाद में गणेश जी को शुद्ध घी के मोदक का भोग लगाए.
 
 
इस थैली को अपनी तिजोरी में रख दे. हर साल इसी विधि के साथ थैली को बदलते रहे. आपकी मनोकामना पूरी होती रहेगी. आपका अंगूठा कैसे बताएगा आपका भविष्य ये जानने के लिए वीडियो में देखे पूरा शो. 

Tags

Advertisement