Advertisement

फैमिली गुरु: कुछ इस तरह करें अपने प्यार का इजहार

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. इस दिन किस के जरिए आप अपने रिलेशनशिप को सील करते हैं. वो भी इस तरीके से की यह आसानी से टूटे नहीं. यह एक ऐसा अहसास है जो आपके मन को छू जाता है. यह बिना कुछ कहे आपके प्यार गहराई के बारे में सामने वाले को बता देता है जो आप खुद बोल नहीं पाते.

Advertisement
  • February 13, 2017 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. इस दिन किस के जरिए आप अपने रिलेशनशिप को सील करते हैं. वो भी इस तरीके से की यह आसानी से टूटे नहीं. यह एक ऐसा अहसास है जो आपके मन को छू जाता है. यह बिना कुछ कहे आपके प्यार गहराई के बारे में सामने वाले को बता देता है जो आप खुद बोल नहीं पाते.
 
 
अपनी जिंदगी के पहले किस को कोई कभी नहीं भूल पाता है. एक रोमांटिक किसे के आपकी सेहत पर काफी सकारात्मक प्रभाव दिखते हैं क्योंकि एक किस करते समय आपके चेहरे की 34 जबकि 112 पोस्चरल मांसपेशियां काम में आती हैं. डॉक्टर इस बात को प्रमाणित कर चुके हैं कि किस करने से आपका तनाव कम होता है. शरीर और दिमाग फ्रेश हो जाता है.
 
 
कैलोरी घटती है और खून से बैड कोलेस्ट्रॉल बाहर निकलता है. इसे अगर जादुई अहसास कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. यह आपको सपनों की दुनिया में ले जाता है. मगर क्या आपको पता है हर किस का एक अलग मतलब होता है. नहीं पता तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कुछ किस और उनके मतलब के बारे में.
 

Tags

Advertisement