नई दिल्ली : कल यानी 10 फरवरी को माघ पूर्णिमा है. इस अवसर का विशेष महत्व है. इस दिन विधि-विधान से पूजा और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
माघ पूर्णिमा के खास उपाय, व्रत और पूजन की विधि है. इन्हें ठीक से करने पर इस दिन आपका कल्याण हो सकता है. पाप खत्म होकर पुण्य की प्राप्ति हो सकती है. इस दिन भगवान विष्णु व्रत उपन्यास से उतने खुश नहीं होते जितने गंगा में स्नान करने से होते हैं.
इस दिन व्रत करने से धन, लक्ष्मी और विद्या की प्राप्ति होती है. माघ पूर्णिमा पर महालक्ष्मी को भी प्रसन्न करना आसान होता है. इसके लिए एक खास तरह की पूजा की विधि होती है. साथ ही माघ पूर्णिमा के स्नान का वैज्ञानिक महत्व भी है. इसी तरह चंद्र ग्रहण के विशेष उपाय और महत्व है.
माघ पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के महत्व, पूजन और व्रत विधि के बारे में जानने के लिए जय मदान के साथ देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु.’ साथ ही आपको पता चलेगा पूर्णिमा के दिन महालक्ष्मी को मनाने का महाउपाय. वीडियो में देखें पूरा शो.