Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर में रहती है पैसों की तंगी तो करें ये चमत्कारी उपाय

फैमिली गुरु: घर में रहती है पैसों की तंगी तो करें ये चमत्कारी उपाय

पैसे की जरूरत हर किसी की व्यक्ति की जरूरत होती है. आज आपको इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कैसे पैसे की समस्या की दूर किया जाए. इसकी शुरूआत करें अमावस्या की रात से करें, यह साल में 12 अमावस्या की रात आती है. एक को भाग को पक्ष तो दूसरे को शक्ल पक्ष में.

Advertisement
  • February 8, 2017 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पैसे की जरूरत हर किसी की व्यक्ति की जरूरत होती है. आज आपको इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कैसे पैसे की समस्या की दूर किया जाए. इसकी शुरूआत करें अमावस्या की रात से करें, यह  साल में 12 अमावस्या की रात आती है. एक को भाग को पक्ष तो दूसरे को शक्ल पक्ष में.
 
 
अमावस्या की रात ऐसे व्यक्ति के लिए बहुत लाभदायक होती है, जिसे काल सर्प दोष होता है. ऐसे व्यक्ति को किसी अच्छे पंडित से इस दिन घर में अपने लिए हवन करवाना चाहिए और शिव की पूजा करनी चाहिए.
 
महीने के पहले भाग में चांद बढ़ता हुआ दिखाई देता है तो दूसरे में चांद घटता हुआ दिखाई देता है और इसके अंतिम दिन को अमावस्या कहते है. हम आपको बता रहे है कि अमावस्या के दिन किए गए ये उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते है और इसका फल भी शीघ्र मिलता है.
 
 
यदि आपके परिश्रम करने के बाद भी पैसों की दिक्कत है तो अमावस्या की रात पानीवाला नारियल लेकर इसके पांच टुकड़े करें. इन टुकड़ों को शाम के वक्त शिव जी को चढ़ाए और अपनी समस्या शिव को बताएं. रात के समय इन नारियल को खिड़की पर रखें और सुबह उठते ही घर से दूर कहीं रख आएं. इससे आपको लाभ मिलेगा.
 

Tags

Advertisement