नई दिल्ली: दीवाली को यदि पर्वों और उत्सवों का सम्राट कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति न होगी. जहां इस दिन धनाढ्य अपनी और श्रीवृद्धि के लिए अनुष्ठान करते हैं तो वहीं सामान्यजन भी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उसी श्रद्धाभाव से उन्हें याद करते हैं कि उन पर लक्ष्मी की कृपा हो और उनके घर में भी धन-वैभव बरसे. यहां प्रस्तुत हैं लक्ष्मी पूजन से संबंधित चंद वे बातें जो सब लोग जानना चाहते हैं.
मां लक्ष्मी को खुश करने के उपायं
स्नान करें,पूजा के लिए उत्तर या पूर्व दिशा की आेर मुख रखें और कोई दरी या कंबल बिछा लें. द्वार पर रंगोली बना लें. थाली में अष्टदल बना कर नव ग्रहों की आकृति आटे से बना कर, गणेश जी, लक्ष्मी जी व सरस्वती जी की मूर्तियां रखें. आवाहन करें. अक्षत, पुष्प, अष्टगंध युक्त जल अर्पित करें. दिशा रक्षण के लिए बाएं हाथ से पीली सरसों लेकर दाएं हाथ में ढंक कर चारों दिशाओं में फैंकें.