नई दिल्ली: शरीर के कई हिस्से बाहर से ही आपकी सेहत का अंदाजा लगाने के ले काफी हैं उनमें से अक आपके होंठ भी हैं. अगर आपके होंठ रुखें हैं या इनमें कोई फंगल इन्फेक्शन हो गया है तो इसका कारण आपके शरीर में कुछ अंदरूनी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि अपने होठों को देखकर कैसे पता लगा पाएंगे कि आपको क्या समस्या है?
होठों पर छाले
अगर आपके होठों के ऊपर या उसके किनारों पर छाले हो गए हैं तो ये आपके पेट खराब होने का संकेत हो सकता है. इनडाइजेशन, विटामिन सी औेर विटामिन बी 12 की कमी से, डस्ट इन्फेक्शन और दवाइयों के साइड इफेक्ट से आपके होठों पर छाले हो जाते हैं.