Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरू: नारियल में छुपा है मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का तरीका

फैमिली गुरू: नारियल में छुपा है मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का तरीका

हिन्दू धर्म के मुताबिक पूजा में नारियल बहुत महत्पूर्ण माना जाता है. घर की पूजा, नए घर क प्रवेश, नई गाडी, नया बिजनेस शुरू करना हो या किसी भी शुभ करना हो नारियल फोडकर किया जाता है. भारतीय सभ्यता में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है.

Advertisement
  • January 28, 2017 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म के मुताबिक पूजा में नारियल बहुत महत्पूर्ण माना जाता है. घर की पूजा, नए घर क प्रवेश, नई गाडी, नया बिजनेस शुरू करना हो या किसी भी शुभ करना हो नारियल फोडकर किया जाता है. भारतीय सभ्यता में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है.
 
 
महा लक्ष्मी की प्राप्ति में एकाक्षी नारियल का विशेष महत्व है. अमूमन पर नारियल में दो काले बिंदू होते हैं, बहुत कम मात्रा में ऐसे नारियल मिलते हैं जिस पर एक ही काला बिंदू होता है. इसे ही एकाक्षी नारियल कहते हैं. एकाक्षी नारियल घर में स्थायी संपत्ति, सुख और शांति देता है.नारियल को संस्कृत भाषा में श्रीफल कहा गया है.
 

Tags

Advertisement