Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरू: मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय, घर में होगी धन वर्षा

फैमिली गुरू: मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय, घर में होगी धन वर्षा

आज मौनी अमावस्या है इस खास अवसर पर फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी महाउपाय. ये महाउपाय आपकी सारी समस्याओं को झट से छू मंतर कर देगी. बता दें कि माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता हैं.

Advertisement
  • January 27, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज मौनी अमावस्या है इस खास अवसर पर फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी महाउपाय. ये महाउपाय आपकी सारी समस्याओं को झट से छू मंतर कर देगी. बता दें कि माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता हैं.
 
 
मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र संगम में देवताओं का निवास होता है इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. मौनी अमावस्या के दिन भगवान मनु का जन्म हुआ था. इस दिन पवित्र जलाशय, नदियों में स्नान व पितरों का तर्पण करने से पितरों कों शांति मिलती है व कई गुना पुण्य मिलता है.
 
 
कहा जाता है कि यह दिन मुनियों के लिए अनंत पुण्यदायक है. इस दिन मौन रहने से पुण्य लोक, मुनि लोक की प्राप्ति होती है. अमावस्या के दिन काल विशेष रूप से प्रभावी रहता है इस दिन चांद पूरी तरह अस्त रहता है. 
 
 

Tags

Advertisement