नई दिल्ली : मनुष्य का शरीर पांच तत्वों से बना है जो अंतरीक्ष में मौजूद ग्रह नक्षत्रों से प्रभावित होता है. इसलिए ग्रहों की स्थिति में बदलाव और परिवर्तन का मन, बुद्धि और शरीर पर प्रभाव पड़ता है.
नवग्रहों में हमारे सबसे नजदीक चन्द्रमा है इसलिए चन्द्रमा से हम सबसे अधिक प्रभावित होते रहते हैं. ज्योतिषशास्त्री किरण राय बताती हैं कि कुंडली में चन्द्रमा पर विभिन्न ग्रहो, राशियों एवं नक्षत्रों का गहरा प्रभाव पड़ता है.
इन प्रभाव में अच्छे और बुरे दोनों तरह के शामिल होते हैं. ज्योतिषशस्त्री के अनुसार ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप महंगे रत्न धारण करें. आप चाहें तो रंगों से भी ग्रहों को अनुकूल और लाभदायक बना सकते हैं.