Advertisement

फैमिली गुरु: हर इंटरव्यू में पास कराने वाली स्पेशल टिप्स

आप एक ही नौकरी में काफी दिनों से हैं और आपको प्रमोशन नहीं मिल रही है तो ये महाउपाय आपके काम आ सकती है. दायें हाथ की छोटी उंगली में 6 रत्ती का पन्ना, चांदी, गोल्ड का अंगुठी पहनें. गले में माणिक्य 6 रत्ती का लॉकेट बने कर पहनें.

Advertisement
  • January 23, 2017 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आप एक ही नौकरी में काफी दिनों से हैं और आपको प्रमोशन नहीं मिल रही है तो ये महाउपाय आपके काम आ सकती है. दायें हाथ की छोटी उंगली में 6 रत्ती का पन्ना, चांदी, गोल्ड का अंगुठी पहनें. गले में माणिक्य 6 रत्ती का लॉकेट बने कर पहनें.
 
 
ऊँ आदित्य नम: जप करें. सबसे पहले समय का ध्यान रखें. इंटरव्यू के दिन आपके लिए इससे बुरा कुछ और नहीं हो सकता कि आप इंटरव्यू में देर से पहुंचे. समय का ध्यान रखें और बताए गए टाइम टेबल का पालन करें. 
 
 
ये इंटरव्यू सफल होने के महाउपाय बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर.
 
फैमिली गुरु: किसी भी लड़की को पत्नी या गर्लफ्रेंड बनाने से पहले देख लें उसके बाल!
 

Tags

Advertisement