नई दिल्ली: तीन चीनी सिक्कों को आप बाजार में आसानी से देख सकते हैं. इन्हें आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई में ऐसी मान्यता है कि किसी क्षेत्र में हम जैसी वस्तुओं को रखते हैं, उसकी ऊर्जा स्वयं को.
घर में सुख स्मृद्धि किसे अच्छी नहीं लगती हर कोई चाहता है कि उसके घर में धन-संपत्ति में वृद्धि हो लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद भी धन संपति में वृद्धि नहीं होती. घर में वास्तु के अनुसार कुछ बदलाव करके आप अपने घर में सुख स्मृद्धि के साथ -साथ धन संपति में भी वृद्धि कर सकते है.
फेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के घर में लगाने से धन संबंधी सौभाग्य को गतिशील करने में उपयोगी व प्रभावशाली माने जाते हैं इन सिक्को को घर में इस तरह से इस्तेमाल करें. साथ ही इसके महत्व को देखिए इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान के साथ.