Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरू: आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी को चढ़ाएं गुंजा का फूल, फिर देखें चमत्कार

फैमिली गुरू: आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी को चढ़ाएं गुंजा का फूल, फिर देखें चमत्कार

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. अक्सर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय बताएं जाते हैं. फैमिली गुरु जय मदान आज आपको बताएंगी कैसे गुंजा के फूल से माता को खुश करें. सबसे पहले आपको बताते हैं गुंजा का फूल होता क्या है.

Advertisement
  • January 20, 2017 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. अक्सर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय बताएं जाते हैं. फैमिली गुरु जय मदान आज आपको बताएंगी कैसे गुंजा के फूल से माता को खुश करें. सबसे पहले आपको बताते हैं गुंजा का फूल होता क्या है.
 
 
गुंजा या रत्ती लता जाति की एक वनस्पति है. शिम्बी के पक जाने पर लता शुष्क हो जाती है. गुंजा के फूल सेम की तरह होते हैं. शिम्बी का आकार बहुत छोटा होता है, परन्तु प्रत्येक में 4-5 गुंजा बीज निकलते हैं अर्थात सफेद में सफेद तथा रक्त में लाल बीज निकलते हैं.
 
 
अशुद्ध फल का सेवन करने से विसूचिका की भांति ही उल्टी और दस्त हो जाते हैं. इसकी जड़े भ्रमवश मुलहठी के स्थान में भी प्रयुक्त होती है. इसको चिरमिटी, धुंघची, रत्ती आदि नामों से जाना जाता है. इसे आप सुनारों की दुकानों पर देख सकते हैं.
 
 
इसका वजन एक रत्ती होता है, जो सोना तोलने के काम आती है. यह तीन रंगों में मिलती है. सफेद गुंजा का प्रयोग तंत्र तथा उपचार में होता है, न मिलने पर लाल गुंजा भी प्रयोग में ली जा सकती है. परंतु काली गुंजा दुर्लभ होती है.
 
 

Tags

Advertisement