नई दिल्ली: आज मकर संक्रांति है. ये साल का पहला बड़ा त्योहार है. मकर संक्रांति का पौराणिक और ज्योतिषी महत्व भी है. आज के दिन एक से एक अचूक उपाय अपनाए जा सकते हैं. आज के ही दिन पुण्य और मोक्ष दोनों ही एक साथ पा सकते हैं.
मकर संक्रांति के दिन सूर्य की उपासना करने का रिवाज है. आज दिन सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण होता है यानि कर्क रेखा से मकर रेखा की तरफ आता है. देश में इस दिन तिल खाने का बड़ा महत्व है. उत्तर भारत में दूध और दही के साथ चूड़ा या पोहा खाते हैं और शाम को खिचड़ी बनाते हैं.
इंडिया न्यूज के खास शो सास बहू और फैमिली गुरु में फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी किस्मत चमकाने वाले अचूक उपाय. राशि के हिसाब से कौन सा दान आपकी मनोकामना पूरी करेगा? सपने में गंगा मां क्या संकेत देती है और खिचड़ी के दिन स्पेशल खिचड़ी कैसे चमकाएगी किस्मत?
वीडियो में देखें पूरा शो-