नई दिल्ली: आज साल 2017 की पहली पुर्णिमा है. आज पौष पुर्णिमा है. पुर्णिमा हमेशा ही सुख और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. इस दिन पूजा करने की कुछ खास विधियां हैं जिनसे घर में लक्ष्मी का वास होता है. अगर घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं या रुठी हुई हैं तो पूर्णिमा के दिन उनको मनाया जा सकता है. माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
पूर्णिमा के दिन जो इंसान पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा रखकर जल अर्पण करता है और पेड़ के नीचे धूप अगरबत्ती जलाकर मां लक्ष्मी को अपने घर निवास करने के लिए उनको आमंत्रित करता है तो माता लक्ष्मी उसके घर सदा के लिए आ जाती है. ऐसे ही और क्या है मां लक्ष्मी को पूर्णिमा के दिन अपने घर में बुलाने के अचूक उपाय जानें इंडिया न्यूज के खास शो- सास बहू फैमिली गुरू में, फैमिली गुरु जय मदान के साथ.
वीडियो में देखें पूरा शो-