Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पूरे साल शनि के प्रकोप से बचना है तो अपनाएं ये उपाय

फैमिली गुरु: पूरे साल शनि के प्रकोप से बचना है तो अपनाएं ये उपाय

हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. वह मनुष्य के अच्छे है या बुरे कर्मों के हिसाब से उन्हे फल देने का काम करते है. और जिस पर वह प्रसन्न हो जाए तो उसका जीवन सुखमय बन जाता है. आज हम आपको बताएंगे शनिदेव को प्रसन्न करने के कुछ ऐसे आसान उपाये जिन्हे अपनाकर आप अपने जीवन में सुख समृद्धि भोग सकते है.

Advertisement
  • January 7, 2017 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. वह मनुष्य के अच्छे है या बुरे कर्मों के हिसाब से उन्हे फल देने का काम करते है. और जिस पर वह प्रसन्न हो जाए तो उसका जीवन सुखमय बन जाता है. आज हम आपको बताएंगे शनिदेव को प्रसन्न करने के कुछ ऐसे आसान उपाये जिन्हे अपनाकर आप अपने जीवन में सुख समृद्धि भोग सकते है.
 
 
कहा जाता है कि सूर्योदय से पहले पीपल की पूजा करने पर शनिदेव अत्यधिक प्रसन्न होते है. और उन्हे खुश करने के लिए पीपल के पेड़ पर तेल में लोहे की कील डालकर चढाया जाता है. शनिदेव की मूर्ति पर 43 दिन तक लगातार तेल चढांए लेकिन रविवार को छोड़कर.
 
 
शनि देव को शांत करने के लिए शनिवार के दिन वर्त जरुर रखें और काली गाय को उड़द ,तेल, तिल या ब्रह्माणों को काला कंबल दान करें. शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें इस दौरान शनि मंत्र का जाप जरूर करें.
 
 
हर शनिवार बंदरों और कुत्तों को गुड़ और काले चने खिलाएं, इसके अलावा आप केले या मीठी का भी भोग लगा सकते है. शनि के कई प्रकोप को दूर करने के उपाय बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर
 

Tags

Advertisement