नई दिल्ली: हनुमानजी को भगवान शिव का रूद्रावतार भी कहा जाता है. यू तो हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कई तरीके हैं फिर भी एक तरीका सबसे खास है जिससे हनुमानजी जल्द से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
जो भी व्यक्ति हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर भगवान राम नाम का जाप करता है तो बजरंगबली उसके सभी कार्यों को पलभर में पूरा कर देते हैं. हनुमान को कलयुग का देवता भी माना जाता है क्योंकि पुरानी कथाओं और कहानियों से यह पता चला है कि हनुमानजी की मृत्यु नहीं हुई है. बजरंगी से जुड़ी और भी दिलचस्प बात बताएंगी
फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर