Advertisement

फैमिली गुरु: नए साल में खुशियां पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

नया साल आने में अब बस दो दिन बचे है. हर कोई नए साल में खुश रहना चाहता है. आज जय मदान आपको बताएंगी कि नए साल में खुशियां पाने के लिए क्या करें और क्या बिल्कुल भी न करें.

Advertisement
  • December 29, 2016 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नया साल आने में अब बस दो दिन बचे है. हर कोई नए साल में खुश रहना चाहता है. आज जय मदान आपको बताएंगी कि नए साल में खुशियां पाने के लिए क्या करें और क्या बिल्कुल भी न करें.
 
नए साल में खुशियां पाने के लिए शुक्रवार को ऐसी जगह पर जाए जहां गाय पलती हो. वहां की थोड़ी से मिट्टी को एक लाल कपड़े में बांध कर घर में किसी पवित्र स्थान पर रख दें और रोज उसकी पूजा करें. इससे शुक्र गृह बली होगा. और सारी सुख-सुविधाएं आपके घर आएंगी.
 
इसके साथ ही रोज सुबह नहा कर तांबे के बर्तन में जल ले और तुलसी के सात पत्ते डाल कर उसको  भगवान विष्णु की मूर्ति के पास रखें और 11 बार ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करके ये जल परिवार के सभी सदस्यों को पीने के लिए दे. इससे ही जुड़े अन्य उपाय बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर.

Tags

Advertisement