फैमिली गुरु: पैसे फंसे हुए हैं तो निकालने का अचूक उपाय
फैमिली गुरु: पैसे फंसे हुए हैं तो निकालने का अचूक उपाय
यदि आपने किसी को उधार दिया है और वह दे नहीं रहा है या कहीं पर आपकी पैतृक धन-संपत्ति विवाज के कारण फंसी पड़ी है. ऐसी कई तरह की समस्याएं होती है जिससे हमारी जिंदगी प्रभावित होती है.
December 27, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यदि आपने किसी को उधार दिया है और वह दे नहीं रहा है या कहीं पर आपकी पैतृक धन-संपत्ति विवाज के कारण फंसी पड़ी है. ऐसी कई तरह की समस्याएं होती है जिससे हमारी जिंदगी प्रभावित होती है. तो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कुछ आसान उपाय जिससे आप इन सभी समस्याओं से आराम से निजात पा जाएंगे.
प्रतिदिन प्रात: स्नानादि से निवृत्त होने के पश्चात एक तांबे के लोटे में शुद्ध में जल भरें और उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें. इसके बाद उक्त जल को सूर्य को अर्पित करें.