Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हरा रंग हेल्थ के साथ दिमाग के लिए भी है फायदेमंद

फैमिली गुरु: हरा रंग हेल्थ के साथ दिमाग के लिए भी है फायदेमंद

हर रंग की कुछ न कुछ खासियत होती है या यू कहें हर कुछ कहता है. हरा रंग, हरे साग-सब्जी, हरियाली इसे हमेशा लोगों के हेल्थ के साथ-साथ दिमाग के लिए भी अच्छा माना जाता है. हरे प्याज भी आपके हेल्थ के लिए अच्छा होता है.

Advertisement
  • December 25, 2016 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली :  हर रंग की कुछ न कुछ खासियत होती है या यू कहें हर कुछ कहता है. हरा रंग, हरे साग-सब्जी, हरियाली इसे हमेशा लोगों के हेल्थ के साथ-साथ दिमाग के लिए भी अच्छा माना जाता है. हरे प्याज भी आपके हेल्थ के लिए अच्छा होता है.

फैमिली गुरु: आपकी भाग्य रेखा बोलेगी सफलता के राज खोलेगी

रंगों का जीवन में खास महत्व है. किसी रंग को देखकर खुशी महसूस होती है तो किसी को देखकर तनाव दूर हो जाता है. फेंगशुई कहता है कि हरा रंग कई बीमारियों से भी राहत दिलाता है. 
 
 
आंखों को सुकून देने वाला हरा रंग प्रकृति का प्रतीक है. जिस प्रकार प्रकृति जीवन का संदेश देती है, उसी प्रकार इस रंग से भी जीवन का गहरा संबंध है. फेंगशुई कहता है कि हरा रंग बीमार व्यक्तियों के लिए जीवनदायी औषधि सरीखा है. फेंग्शुई ने इसे विकास, स्वास्थ्य और सौभाग्य का भी प्रतीक माना है. 
 
 
डिप्रेशन से बचाए
हरे रंग के और भी अनेक लाभ हैं. डिप्रेशन से आजकल लगभग हर दूसरा व्यक्ति प्रभावित हो रहा है. हरा रंग उसका एक बेहद उम्दा उपाय है. यह रंग फेंगशुई की सकारात्मक ऊर्जा यानी ची एनर्जी का अच्छा संवाहक भी माना जाता है. हरे रंग में और क्या है खास बताएंगी ‘फैमिली गुरु’ जय मदान सिर्फ ‘इंडिया न्यूज’ पर.

Tags

Advertisement